Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : प्रदेश में पेंशन विकल्प पत्र भरने की तारीख बढ़ी, जारी हुई नई तारीख

CG BREAKING: Date for filling pension option letter extended in the state, new date released

रायपुर। प्रदेश में पेंशन विकल्प पत्र भरने की तारीख बढ़ा दी गयी है। पूर्व में 24 फरवरी तक ही विकल्प पत्र जमा करने की तारीख थी, लेकिन अब उसे 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। विकल्प पत्र भरने की नयी तारीख 5 मार्च की गयी है। वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, कमिश्नर सहित एचओडी को निर्देश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि राज्य कर्मचारियों के फेडरेशन और शिक्षक मोर्चा ने पिछले दिनों प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया था। शिक्षक मोर्चा की मांग है कि राज्य सरकार प्रथम सेवा गणना के आधार पर पुरानी पेंशन देने का निर्देश दे, जबकि राज्य सरकार संविलियन तिथि से सेवा गणना की बात कह रही है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: