Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : 3 जवान शहीद, नक्सलियों और DRG जवानों के बीच बड़ी भारी मुठभेड़ जारी .. 2 घायल

CG NAXAL BREAKING : 3 jawans martyred, huge encounter between Naxalites and DRG jawans .. 2 injured

बस्तर. बस्तर संभाग से बड़ी खबर सामने आई है. यहाँ सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास नक्सलियों और DRG जवानों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है.

मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की खबर है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से मुठभेड़ जारी है. जवान दंतेवाड़ा और सुकमा से निकले थे.

नक्सलियों ने कुंदेड़ के पास एम्बुस लगा रखा था. इस एम्बुस में जवान फंस गए. जानकारी के अनुसार मृतक जवानों का नाम ASI रामुराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा है.

Share This: