TUNISHA SHARMA SUCIDE CASE : खुदकुशी या फिर… एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की कैसे हुई मौत? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

TUNISHA SHARMA SUICIDE CASE: Suicide or else… How did actress Tunisha Sharma die? Big disclosure in postmortem report
खूबसूरत…यंग और खुशमिजाज एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के निधन से हर कोई सदमे में हैं. तुनिशा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. तुनिशा के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा छा गया है. हर कोई सदमे में हैं. तुनिशा का मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हुआ और अब उनकी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी आ गई है.
तुनिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आया? –
20 साल की कम उम्र में तुनिशा ने आखिर सुसाइड क्यों किया? इस सस्पेंस का जवाब हर कोई जानना चाहता है. इसी बड़े सवाल के बीच अब तुनिशा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. फांसी लगाने के बाद दम घुटने के कारण तुनिशा की मौत हुई. एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह का कोई भी जख्म का निशान नहीं मिला है.
तुनिशा के सुसाइड की खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की भी अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन प्रेग्नेंसी की बात को पुलिस सूत्रों ने फिलहाल खारिज कर दिया है.
तुनिशा ने मेकअप रूम में लगाई फांसी –
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को अपने शो के सेट पर आत्महत्या की. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने दोस्त शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर जान दी. देर रात तुनिशा के शव को मुंबई के जेजे असपताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था. तुनिशा के पोस्टमॉर्टम के समय 4-5 डॉक्टर मौजूद थे. पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफ़ी भी किया गया है.
आज होगा अंतिम संस्कार –
तुनिशा के अंतिम संस्कार की जानकारी भी सामने आ गई है. एक्ट्रेस के शव को मीरा रोड लाया जाएगा. यहां करीब 4-4.30 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार होगा.
तुनिशा के दोस्त शीजान के खिलाफ मामला दर्ज –
तुनिशा की मां ने एक्ट्रेस के खास दोस्त शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद बीती देर रात पुलिस ने शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया. पुलिस शीजान से मामले में पूछताछ कर रही है.
तुनिशा ने कम उम्र में बनाई बड़ी पहचान –
तुनिशा एक शानदार टीवी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. कम उम्र में ही तुनिशा ने एक्टिंग की दुनिया में बड़ी पहचान बनाई. तुनिशा ने टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया. तुनिशा शर्मा टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में नजर आई थीं. उन्होंने ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में यंग कटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. मौत से 6 घंटे पहले तक वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं. तुनिशा के यूं चले जाने से हर कोई सदमे में है.