Trending Nowअन्य समाचार

Aries Horoscope Today: आज का राशिफल 13 दिसंबर, जानिए कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Aaj Ka Rashifal 13 December 2022: आज पौष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और मंगलवार का दिन है। पंचमी तिथि आज रात 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। आज का पूरा दिन पार कर के अगले दिन सुबह 6 बजकर 39 मिनट तक वैधृति योग रहेगा। वैधृति योग स्थिर कार्यों हेतु ठीक है परंतु यदि कोई भाग-दौड़ वाला कार्य अथवा यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नहीं करनी चाहिए।

मेष राशि

आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपके धैर्य का आस-पास के लोगों पर सकारात्मक असर होगा इस असर से आपके शत्रु भी आपसे मित्र की तरह व्यवहार करने की कोशिश करेगे। आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ है क्योंकि काफी दिनों से आपके आर्थिक मामलों में जो परेशानी चल रही थी वो आज जीवनसाथी की मदद से हल हो जाएगी, साथ ही संतान से गुड न्यूज़ भी मिलने के भी आसार नजर आ रहे हैं इससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। आज किसी नई योजना से आपको सफलता मिल सकती है।

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 5

वृष राशि 

आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज सूर्य को जल देने से आपका मनोबल बढे़गा जिससे कार्यक्षेत्र में जल्द ही आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बहुत मज़बूत होगी किन्तु खर्चों में भी कोई कमी नहीं होगी यह भी संभव है कि आपका कोई घनिष्ठ मित्र आपसे लम्बी धन राशी उधार मांग सकता है सोच समझकर निर्णय लेना होगा क्योंकि उधार देने के लिए आज का दिन थोड़ा माध्यम है।

  • शुभ रंग- सिल्वर
  • शुभ-7

मिथुन राशि 

आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आप उन चीजों को महत्व दें जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं इधर उधर की बातों पर ध्यान लगाने से लक्ष्य हासिल नही होगा, सोच समझकर लक्ष्य निर्धारित करें और उस पर मजबूती से अमल करें तो आपके लिए कुछ अच्छा साबित हो सकता है।आपको अपने परिवार, दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाना चाहिए जिससे आपको समय मिल सके। आज आपके घर रिश्ते की बात के लिए लोग आ सकते है लेकिन बात फाईनल होने में अभी कुछ समय और लग सकता है।

  • शुभ रंग- मजेंटा
  • शुभ अंक-3

कर्क राशि 

आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज आप निजी स्तर पर स्फूर्ति से भरे रहेंगे और सामाजिक उत्सवों पर नए मित्र भी बनाएँगे इन उत्सवों पर जाने से आपकी दिनचर्या में बेहतर परिवर्तन आएगा और आप काफी खुशमिजाज़ भी रहेगे। बीते दिनों में किए गए निवेश आपको आज लाभ दे सकता हैं। आज आप ऐसी जगह पैसा लगायेंगे जहां से फायदा मिलने का बहुत सौलिड चांस नजर आ रहा है। आज खरीदी-बिक्री और जमीन-जायदाद के लिहाज से भी

दिन काफी अच्छा रहेगा। आज कार्यस्थल में आप हर काम को बेहद उम्दा तरीके से करेंगे और सब लोग आपकी खूब प्रशंसा भी करेंगे।

  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक-2
  • सिंह राशि 

    आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज अपने काम और करियर पर सही तरह से ध्यान देने से आपको बहुत बड़ा फायदा हासिल होने वाला है काफी दिनों हो रही भागदौड़ के बावजूद भी आज आप ऊर्जा और ताज़गी से भरा महसूस करेगें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज आप हर सूचनाओं पर नजर रखें क्योंकि आज आपको मिलने वाली सूचनाएं आपके लिए बहुत खास साबित होगी। सफेद गाय को हरा चारा खिलाना नौकरी व बिज़नेस के लिए अच्छा रहेगा।

    • शुभ रंग- ब्राउन
    • शुभ अंक-9

    कन्या राशि 

    आपका दिन एक नई उमंग लेकर आया है। आज नौकरी में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होगा और आप आसानी से किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में सफल भी होंगे। आज ऑफिस में आपको किसी सहकर्मी का पेंडिंग काम पूरा करने को कहा जा सकता है आपको घबराने की कोई बात नही है धैर्य से काम लेगे तो शाम तक आप सारा काम निपटा देगें हो सकता है आज आपके साथ काम करने वाला कोई व्यक्ति अपनी समस्या आपसे शेयर कर सकता है।

    • शुभ रंग -पीला
    • शुभ अंक- 4

    तुला राशि 

    आपका दिन नार्मल रहेगा। हो सके तो आज आप फ़िज़ूलख़र्ची पर कंट्रोल रखे जिससे आप अपनी सेविंग्स को और भी अधिक बढ़ा सके। आज अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखेंगे तो लोग आपकी इस अदा को खूब सराहेंगे। आज आपको रुका हुआ पैसा भी मिलेगा, साथ ही नए कार्य के संबंध में किसी करीबी दोस्त के साथ आवश्यक बैठक करनी पड़ सकती है। इस राशी के जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए आज तरक्की का बेहतरीन योग बन रहा है।

    • शुभ रंग- लाल
    • शुभ अंक- 8
    • वृश्चिक राशि 

      आजका दिन नया बदलाव लेकर आया है। जो लोग इलेक्ट्रोनिक बिजनेस से जुड़े है उन्हें आज अच्छा खासा फायदा होने वाला है। आज बिजनेस से सम्बंधित जरूरी कागजों को संभालकर रखें और कागजी कार्यवाही में पूरी तरह सावधानी रखें। आज का दिन आमदनी और कारोबार के पक्ष में बहुत ही बढ़िया नतीजे देने वाला है। विदेश से जुड़ा बिज़नेस करने वाले लोगों को भी आज अच्छा लाभ मिलने की संभावना रहेगी।

      • शुभ रंग- पीला
      • शुभ अंक- 6

      धनु राशि 

      आपका दिन सुनहरा रहेगा। विज्ञान और व्यावसायिक कोर्सेज से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा इसके साथ ही उन्नति के भी संकेत मिल रहे है। परिवार की सुख सुविधाओं हेतु आज आप नया वाहन ख़रीद सकते हैं। साथ ही घर की साज-सजावट व घरेलू उपकरणों से जुड़ी खरीददारी की भी सम्भावना बन रही है। आज आज आपका स्वास्थ्य काफी हद तक अच्छा रहेगा।

      • शुभ रंग- गोल्डन
      • शुभ अंक- 3

      मकर राशि 

      आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपको नई पहचान और सराहना प्राप्त होने वाली है। आज नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू और व्यापारिक समझौते आपको बेहद अच्छे परिणाम देंगे। आज आपको अपने घर परिवार से सम्बंधित कुछ विषयों पर गहराई से विचार करके निर्णय लेना होगा जिससे आगे चलकर आपके पास बडे अवसर भी आ सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में समझदारी से काम लेना अच्छा रहेगा एक दूसरे की भावनाओं की कदर करें। अटके हुए काम में शीघ्र ही तेजी आएगी और शत्रुओं की पराजय भी होगी। कोई नया कार्य व्यवसाय स्थापित होगा जिससे आपको काफी शोहरत भीं हासिल होगी।

      • शुभ रंग- पिच
      • शुभ अंक- 7

      कुम्भ राशि 

      आपका दिन मिला जुला रहेगा। आज धर्म के प्रति रुचि बढ़ने के साथ विज्ञान के प्रति आपकी जिज्ञासा बढ़ेगी। थकान के कारण थोड़ा आलस महसूस करेगे इस स्थिति में अच्छी नींद लेना आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपका कोई करीबी आप के राज़ खोल सकता है इसलिए आज अपनी वाणी पर नियन्त्रण करना अच्छा रहेगा आज माता महा लक्ष्मी जी को कमल का फूल अर्पित करने से धन लाभ होगा। बहुत दिनों से जो सरकारी काम अटके हुए थे वो आज पूरे हो जायेंगे।

      • शुभ रंग- पिंक
      • शुभ अंक- 1

      मीन राशि 

      आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। आज आपकी वित्तीय स्थिति में चमत्कारी सुधार होने से आपका मन अत्यंत प्रसन्न रहेगा और आपके अन्दर उत्साह का संचार होगा। आज आपको सहकर्मियों या दोस्तों के साथ यात्रा करने के अवसर मिलेगे यह यात्रा आपके मन को काफी रिफ्रेश कर देगी। आप एनर्जी से भरा महसूस करेगे। आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जिसके शौक आपसे मेल खाते है। नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए अपने घर के प्रवेश द्वार के ऊपर घर के अंदर की तरफ भगवान गणेश का चित्र लगाये।

      • शुभ रंग- काला
      • शुभ अंक- 2

advt_01dec2024
carshringar
Share This: