Trending Nowदेश दुनिया

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे की आधारशिला पीएम मोदी ने नवंबर, 2016 में रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाईअड्डा होगा। पहला डाबोलिम में स्थित है। डाबोलिम हवाईअड्डे की क्षमता 8.5 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) है। मोपा हवाईअड्डे के संचालन में आने के बाद यहां की कुल क्षमता 13 एमपीपीए हो जाएगी। डाबोलिम हवाईअड्डा 15 घरेलू और छह अंतरराष्ट्रीय स्थानों को जोड़ता है। मोपा हवाई अड्डे के जरिये इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे और तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे।

इनके अलावा पीएम नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। पीएम नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। हवाईअड्डों की तरह सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में भी मोदी सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में पीएम नागपुर-मुंबई के बीच बन रहे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। कुल 701 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का नागपुर से मुंबई तक 520 किमी का पहला चरण तैयार हो चुका है। 55,000 करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेसवे आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा, जिससे विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: