Trending Nowदेश दुनिया

पीएम मोदी आज करेंगे वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 का उद्घाटन, योगी ने किया स्वागत

गौतमबुद्धनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में सुबह साढ़े 10 बजे इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन वल्र्ड डेयरी समिट (आईडीएफ डब्ल्यूडीएस) का उद्घाटन करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी के उत्तर प्रदेश आगमन पर स्वागत किया। योगी ने रविवार को चार दिवसीय इस सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। सम्मेलन में 50 देशों के डेयरी उद्योग से जुड़े करीब 1500 प्रतिनिधि जुटेंगे। इनमें डेयरी उद्योग से जुड़े प्रमुख उद्यमी, विशेषज्ञ, किसान और नीति-निर्माता शामिल होंगे।

योगी ने सुबह ट्वीट कर कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आज उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। प्रधानमंत्री जी का सान्निध्य व मार्गदर्शन हम सभी में नव ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति व परंपराओं से समृद्ध, ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की पावन धरा पर ‘अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022′ में पधारने वाले सभी महानुभावों का प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

गौरतलब है कि भारत में इस तरह का सम्मेलन इससे पहले 1974 में हुआ था। भारत में डेयरी उद्योग सहकारिता पर आधारित अपनी तरह उत्कृष्ट मॉडल है। इसके माध्यम से छोटे एवं मध्यम किसानों और खासकर महिलाओं का सशक्तीकरण करने के अवसर प्राप्त होते हैं। मोदी के द्दष्टिकोण के मद्देनजर डेयरी क्षेत्र की उन्नति के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं जिससे पिछले 8 वर्षों में दुग्ध उत्पादन में 44 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी दुनिया के कुल दुग्ध उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी लगभग 23 प्रतिशत है। देश में 21 करोड़ टन दूध का प्रतिवर्ष उत्पादन किया जाता है। इससे आठ करोड़ से अधिक डेयरी किसान लाभान्वित होते हैं। सम्मेलन में भारत के दुग्ध किसानों को वैश्विक दुग्ध उत्पादन से जुड़ी बेहतर एवं आधुनिक तकनीकों आदि की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: