झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए, पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र शुरू

Date:

रायपुर: झारखंड का सियासी संकट जारी है. इस बीच रायपुर में ठहरे झारखंड के विधायक रांची के लिए रवाना हो गए हैं. रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट से झारखंड के सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. यहां से सभी विधायक रांची जा रहे हैं. झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र पांच सितंबर से शुरू होने वाला है. सभी विधायक इस सत्र में हिस्सा लेने के लिए रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए हैं.

पांच सितंबर से झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस सत्र में सीएम हेमंत सोरेन कोई मास्टर स्ट्रोक चल सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि 5 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान हेमंत सोरेन विश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं. इसी सत्र में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विधायक रायपुर से रांची गए हैं.

झारखंड के 31 विधायक रायपुर में मंगलवार यानी 30 अगस्त से रुके हैं. झारखंड के सभी विधायक रायपुर मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. बताया जा रहा है कि यह विधायक रांची में झारखंड विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के बाद फिर रायपुर आ सकते हैं. रायपुर में ठहरे झारखंड के 31 विधायकों में 12 कांग्रेस के विधायक भी यहां ठहरे हुए थे. जिसमें 4 मंत्री हैं.

आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को राज्यपाल रमेश बैस ने निरस्त कर दिया है. यह चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद हुआ है. जिसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी गई है.चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द मानी जाएगी.

उससे पहले हेमंत सोरेन झारखंड के हालातों को देखते हुए अपनी सरकार बचाने की कोशिशों में लगे हैं.इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के विधायकों को रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में सुरक्षित ठहराया गया था.

जेएमएम विधायकों के नाम

• सुसारन जिग्गा होरो
• संजीव सरदार
• मंगल कांलिदी
• सुदिव्य कुमार सोनू
• सरफराज अहमद
• स्टीफन मरांडी
• नलिन सोरेन
• मथुरा महतो
• चमरा लिंडा
• नीरल पूर्ति
• सीता सोरेन
• सुखराम उरांव
• दिनेश वी. मरांडी
• दशरथ गगराई
• विकास सिंह मुंडा
• बैजनाथ रामभूषण तिर्की
• रामदास सोरेन
• समीर कुमार मोहंथी

कांग्रेस विधायकों के नाम

• आलमगीर आलम
• रामेश्वर उरांव
• बन्ना गुप्ता
• बादल पत्रलेख
• दीपिका पांडेय सिंह
• उमाशंकर अकेला
• कुमार जयमंगल सिंह
• पूर्णिमा नीरज सिंह
• सोनाराम सिंकू
• शिल्पी नेहा तिर्की
• भूषण बाड़ा
• अंबा प्रसाद

रिसॉर्ट में ठहरे 10 अन्य लोगों के नाम
• अविनाश पांडेय
• राजेश ठाकुर
• राहुल प्रताप सिंह
• संतोष पांडेय
• गजनफर इमाम
• संजय कुमार
• मुकेश मंडल
• प्रदीप महतो
• मो. अब्बास
• अब्दुल बालम अंसारी

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...