Trending Nowशहर एवं राज्य

व्यवसायी से 2 करोड़ 65 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

बिलासपुर। मसानगंज में रहने वाले व्यवसायी को पेपर मिल का कबाड़ बेचने का झांसा देकर दो करोड़ 65 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के मसानगंज में रहने वाले मोहम्मद फिरोज व्यवसायी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि मध्य भारत पेपर मिल चांपा के डायरेक्टर धर्मेंद्र चौधरी, हाजी अनवर रहमानी, मोहम्मद कामरान रहमानी ने मिल के कबाड़, मोटर, वाहन और पूरे प्लांट को हटाने की बात कही। इसकी बिक्री सात करोड़ स्र्पये में तय हो गया। सौदा तय होने के बाद व्यवसायी ने 26 अक्टूबर 2021 को इसका एग्रीमेंट कर लिया। एग्रीमेंट के बाद उन्होंने डायरेक्टरों को 60 लाख स्र्पये नकद अलग-अलग किस्तों में दिए। साथ ही दो करोड़ स्र्पये मध्य भारत पेपर मिल के खाते में जमा करा दिए। इस बीच उन्होंने अपने खाते से पांच लाख स्र्पये मोहम्मद अनवर के खाते में भी जमा कराए। एग्रीमेंट के बाद भी उन्हें कबाड़ नहीं दिया गया। बाद में व्यवसायी को पता चला कि मिल के संचालकों ने कबाड़ अन्य व्यवसायी के पास बेच दिया है। उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

birthday
Share This: