Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG BREAKING : लॉज में मिली पति-पत्नी दो बच्चों की लाश, हाथ बांध फांसी पर लटका दम्पत्ति, हत्या आत्महत्या पर सवाल !

Dead body of husband and wife two children found in lodge, couple hanged with hands tied, question on murder suicide!

कांकेर। राजधानी रायपुर के एक परिवार की बस्तर के कांकेर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं। कांकेर के नए बस स्टैंड स्थित एक लाज में पति-पत्नी की फांसी से लटकी हुई लाश मिली। वहीं उनके दो मासूम बच्चों की जहर खाने से मौत हुई है।

पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है, क्योंकि लॉज के कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था, लेकिन पति-पत्नी दोनों के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि बच्चों को जहर देने के बाद उन्होंने बंधे हुए हाथ से फांसी कैसे लगाई होगी?

पुलिस ने चारों का शव कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। लॉज के रजिस्टर में मृतक परिवार ने खुद को रायपुरा का रहने वाला बताया है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जितेंद्र देवांगन, उसकी पत्नी सविता देवांगन और दोनों बच्चों के नाम गुनगुन और टुकटुक हैं।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: