छत्तीसगढ़ में ख़ौफ़नाक वारदात : 11 साल के बच्चे ने 4 साल के मासूम को ईट से कुचल कर मारडाला, पुलिस को दिए बयान से दंग रह जाएंगे आप …

11-year-old boy crushed to death a 4-year-old with a brick, you will be stunned by the statement given to the police.
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बाल अपराधी के अनोखे कबूलनामे से सनसनी फैल गई है। महज 11 साल के बच्चे ने एक चार साल के मासूम बालक की जान ले ली। फिर उसने हत्या का जो कारण बताया वह हत्या से भी ज्यादा चौंकाने वाला था। बाल अपराधी ने हत्या की वजह चार साल के मासूम के साथ व्यक्तिगत खुन्नस बताई है।
यहां हुआ कुछ यूं कि गुरुवार को 11 साल के एक बच्चे ने ईंट से सिर कुचल कर 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे का शव देर रात झाड़ियों में पड़ा मिला था। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से आरोपी बच्चे को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी आदतन बाल अपचारी बताया जा रहा है और चोरी सहित अन्य मामलों में बाल सुधार गृह जा चुका है। मामला कोरबा के कोतवाली क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा के नेहरू नगर इलाके में मुड़ापार निवासी चार साल का अंशू दास, पुत्र श्याम दास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे लापता हो गया था। परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद देर शाम मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो उसने आसपास तलाश शुरू की। इसके बाद डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों से बच्चे का शव बरामद किया। बच्चे के सिर पर चोट के निशान मिले और शव के पास ही खून से सनी ईंट भी बरामद हुई। पुलिस ने साथ लाए डॉग बाघा को बच्चे के कपड़े सुंघाए और उसे लेकर आगे बढ़े तो वह बस्ती की ओर भागा है और एक घर में दाखिल हो गया। इस दौरान घर में मौजूद 11 साल के बच्चे को देखकर भौंकने लगा, जैसे ही पुलिस ने छोड़ा, डाग ने नाबालिग पर झपट्टा मार दिया। इस पर पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अंशू की हत्या करना कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि दो-तीन महीना पहले उसका अंशू से झगड़ा हुआ था। इस पर अंशू ने उसे पत्थर फेंककर मारा था। इसी बात को लेकर उसे अंशू से खुन्नस थी। उसने बहाने से बच्चे को अपने पास झाड़ियों में बुलाया और वहां ईंट से वार कर उसे मार दिया। आरोपी बच्चे ने बताया कि यह सब उसने बदला लेने के लिए किया।
अपचारी के परिवार को मोहल्ले से हटाने की मांग –
अब बस्ती वालों का गुस्सा भड़क गया है। उन्होंने चक्का जाम कर दिया है। गुस्साए लोग आरोपी के परिवार को बस्ती से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह बच्चा आदतन अपराधी है। हमेशा चोरी और अन्य कामों में पकड़ा जाता था, लेकिन नहीं वह इतने छोटे बच्चे की हत्या भी कर देगा, यह अंदाजा नहीं था। आरोपी और उसके परिवार से पूरी बस्ती को खतरा है।