Trending Nowशहर एवं राज्य

मोदी सरकार के 9 साल : अर्जुन मुंडा सोमवार को रायपुर में होंगे मीडिया से रू-ब-रू

रायपुर। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे हो चुके हैं. इन 9 सालों के कार्यकाल में अनेक दूरगामी फैसले लिए गए, जिसकी देश-दुनिया में सराहना हो रही है. इन्हीं बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम दिग्गज भाजपा नेता देशभर में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. इस कड़ी में केंद्र की उपलब्धियों को बताने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 29 मई को रायपुर में होंगे.

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर 26 मई 2014 को शपथ ली थी. इन 9 सालों के सफर को यादगार बनाने भाजपा ने एक मेगा प्रचार की योजना बनाई है. इसमें केंद्र सरकार के कामकाज और 9 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए खास फोकस किया जा रहा है. इस कड़ी में अर्जुन मुंडा रायपुर आएंगे, जहां होटल बेबीलोन में मीडिया से रू-ब-रू होंगे.

भाजपा केवल प्रेस कांफ्रेंस ही नहीं बल्कि इस दौरान देशभर में रैली का आयोजन करेगी. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को राजस्थान के अजमेर से होगी. 30 जून तक चलने वाले इस विशेष अभियान में पार्टी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब 51 बड़ी जनसभाएं करने की योजना है, जिसमे पीएम मोदी करीब 8 सभाओं को संबोधित करेंगे. उनके अलावा अमित शाह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, हिमंता बिस्वा सरमा के साथ अन्य नेता भी रैलियों को संबोधित करेंगे.

स्थानीय भाषाओं में होगा प्रचार

नरेंद्र मोदी सरकार के 9 सालों के कामकाज के प्रचार के लिए बीजेपी ने हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्यों की भाषाओं में प्रचार की योजना बनाई है. बीजेपी की आईटी सेल ने इसके लिए 9 साल की उपलब्धियों वाला कंटेंट अलग-अलग भाषाओं में तैयार किया है. इसके लिए बीजेपी अपने राज्यों के आईटी सेल, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, बीजेपी के सभी अपने राष्ट्रीय और प्रादेशिक सोशल मीडिया हैंडल और प्रॉपर्टीज के जरिए एक साथ एक कॉन्टेंट जनता तक पहुंचाने की योजना है.

Share This: