Trending Nowशहर एवं राज्य

7TH PAY COMMISSION BREAKING : 1500 रुपये मासिक भत्ता, राज्य की महिला कर्मचारियों के लिए सीएम का ऐलान, DA भी बढ़ा

7TH PAY COMMISSION BREAKING: Rs 1500 monthly allowance, CM’s announcement for women employees of the state, DA also increased

डेस्क। राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही महिलाओं के लिए भी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है। वहीं महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता भी दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये कर्मचारियों और महिलाओं को ये तोहफा दिया है।

3 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोत्तरी से राज्य के तकरीबन 2.15 लाख कर्मचारी और 1.90 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद राज्य सरकार पर 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

महिलाओं को मासिक भत्ता –

राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान कर विधानसभा चुनाव में किए गए एक और वादे को पूरा किया है। स्पीति की सभी 9000 महिलाओं को 18 साल से अधिक उम्र की 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान किया है। महिलाओं को ये भत्ता जून 2023 से दिया जाएगा।

केन्द्र ने 42 फीसदी किया डीए –

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने महंगाई भत्ते में ये बढ़ोत्तरी केन्द्र और कुछ राज्य सरकारों द्वारा DA में की गई बढ़ोत्तरी के बाद किया गया है। केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है। केन्द्र द्वारा DA में की गई ये बढ़ोत्तरी हाल ही में किया गया है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: