Trending Nowदेश दुनिया

भारत में पिछले 24 घंटे में 38,079 नए केस मिले, इन 5 राज्यों में 74 फीसदी मामले

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 13,750 केस केरल में मिले हैं. वहीं. महाराष्ट्र में 7,761 केस, आंध्र में 2,345, तमिलनाडु में 2,312 और ओडिशा में 2,070 केस सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे में मिले नए केस में से 74.16% मामले इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए हैं. जबकि केरल का अकेला हिस्सा 36.11% केस का है. देश में पिछले 24 घंटे में 560 लोगों की मौत हुई.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 167 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि केरल में इसी दौरान 130 लोगों की महामारी से मौत हुई. हालांकि, भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 97.31% पहुंच गया है. देश में पिछले 24 घंटे में 43,916 मरीज ठीक हुए. अब तक देश में 3.02 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 4,24,025 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 6,397 की कमी आई है.

पॉजिटिविटी रेट भी घट रहा

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट लगातार 5% से कम है. मौजूदा वक्त में यह 2.10% है. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह लगातार 26वें दिन 3% से कम रहा. अभी पॉजिटिविटी रेट 1.91% है. देश में हर रोज 44.20 करोड़ तक टेस्ट किए जा रहे हैं

करीब 40 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन डोज

देश में पिछले 24 घंटे में 42,12,557 लोगों को कोरोना की डोज दी गई. अब तक देश में 39,96,95,879 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: