Trending Nowशहर एवं राज्य

तीन दिवसीय निशुल्क कैंसर प्रशिक्षण शिविर

रायपुर  मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा के तत्वधान में कल 25 जनवरी के दिन से 27 जनवरी तक तीन दिवसीय निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन टाउन हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक परीक्षण किया जाएगा इसमें मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वेन से परीक्षण होगा मारवाड़ी युवा मंच रायपुर शाखा में अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आधुनिक तकनीक मशीनों से कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी और संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल केविशेषज्ञों के द्वारा परामर्श प्रदान किया जाएगा यह कैंप आम लोगों के लिए है क्योंकि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और लगातार इसमें मामले सामने आ रहे हैं कुशल चिकित्सकों की देखरेख में यह शिविर आयोजित होगा मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वेन में भी कुशल चिकित्सक मौजूद रहेंगे इस परीक्षण शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें यह प्रयास होगा यह शिविर निस्वार्थ भावना से लगाया जा रहा है

Share This: