Trending Nowशहर एवं राज्य

एक लाख के ईनामी नक्सली सहित 3 गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबल की संयुक्त पार्टी ने एक लाख के ईनामी आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष सहित दो मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान पर गंगालूर थाना क्षेत्र में निकली डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा मेटापाल से पुसनार आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लच्छू हेमला (30) पटेलपारा मेटापाल को पकड़ा गया। लच्छू 10 अगस्त 2023 को मेटापाल के जंगल मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। जिस पर छग शासन की ईनाम व समर्पण नीति के तहत 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित हैं।वहीं फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में छसबल व जिलाबल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर एड्सगुण्डी व आलवाड़ा की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान आलवाड़ा से 2 नक्सल मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया। जिनके नाम चमरू उर्फ सोमारू उरसा (30) आलवाड़ा व सन्नू कुहरामी उर्फ सन्नू माड़वी (33)आलवाड़ा थाना फरसेगढ़ शामिल हैं। पकड़े गए नक्सली 10 दिसम्बर 2017 को फरसेगढ़ क्षेत्र के आलवाड़ा के जंगल मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हमला करने व 29 जुलाई 2020 को गुमनेर की पहाड़ी में पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध फरसेगढ़ थाना में 2 -2 स्थाई वारंट लंबित हैं। बीजापुर एसपी ने उक्त नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का ईनाम उद्धोषित किया गया हैं। पकड़े गए नक्सलियों को गंगालूर व फरसेगढ़ थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्ययालय बीजापुर में पेश किया गया है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: