Trending Nowदेश दुनिया

युद्ध का 11वां दिन, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने की कोशिशें जारी

Russia Ukraine News Live Update: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 11वें दिन भी जारी है। इस युद्ध के और भीषण होने की संभावना है। राजधानी कीव पर कब्जे के के लिए रूसी सेना पूरी ताकत के साथ लड़ रही है। इसी बीच शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो देशों को चेतावनी दी कि रूस किसी तीसरे पक्ष द्वारा यूक्रेन के ऊपर ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र (No-Fly Zone)’ घोषित करने को युद्ध में शामिल होना करार देगा। इससे पहले शनिवार को सुबह 10 बजे (मॉस्को के समयानुसार) रूसी पक्ष ने सीजफायर का ऐलान किया था, जिससे कि मारियुपोल और वोल्नोवाखा से नागरिकों के बाहर निकलने के लिए मानवीय गलियारा बनाया जा सके। इसी बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को आॅपरेशन गंगा के तहत वापस लाने का काम जारी है। उधर, रूस और युक्रेन में जारी जंग के बीच अगले दौर की वार्ता सोमवार को होगी।

Share This: