Trending Nowशहर एवं राज्य

103 पदों पर होगी भर्ती, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 16 जून को

जीपीएम। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही संयुक्त जिला कार्यालय भवन टीकरकला में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। एसबीआई जीवन बीमा गौरेला द्वारा डेवलपमेंट मैनेजर एवं एडवाईजर के कुल 103 पदों पर नियुक्ति किया जाना है। स्नातक और 10 वीं उत्तीर्ण आवेदक अपने समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्रों कि साथ निर्धारित तिथि एवं समय में उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है।त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन हेतु जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार धमतरी जिले के लिए निधि साहू संयुक्त कलेक्टर रायपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने सहायक संचालक शैलेन्द्र गुप्ता को लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया है कि जिले के धमतरी, नगरी, कुरूद और मगरलोड विकासखण्ड में सम्पन्न होने वाले उपचुनाव के लिए श्री गुप्ता द्वारा प्रेक्षक को संबंधित मतदान केन्द्रों का भ्रमण कराया जाएगा।

 

Share This: