chhattisagrhTrending Now

स्कूल में फंदे पर लटकती मिली युवक – युवती की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। जिले में युवक-युवती की लाश फांसी की फंदे पर लटकी मिली है. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. यह मामला हत्या या आत्महत्या है, जांच के बाद ही बता चलेगा. प्रथम दश्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

युवक-युवती की लाश ज्ञानदीप उच्च माध्यमिक शाला के कमरे में लटकी मिली है. लड़की की लाश कुर्सी पर बैठे गले में चुन्नी लगा हुआ मिला और लड़का भी फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: