Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIRAL NEWS : ‘शोले’ स्टाइल ड्रामा, प्रेमिका को बुलाने टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने मशक्कत कर उतारा

CG VIRAL NEWS : ‘Sholay’ style drama, young man climbed the tower to call his girlfriend, police took a lot of effort to get him down

गरियाबंद, 15 मार्च 2025। CG VIRAL NEWS  होली के मौके पर गरियाबंद में एक अजब-गजब नौटंकी देखने को मिली। किसी ने ‘शोले’ फिल्म के मशहूर गाने पर डांस किया, तो कोई असल जिंदगी में वीरू बन गया! मैनपुर इलाके में एक युवक अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद पर टावर पर चढ़ गया।

CG VIRAL NEWS  क्या है मामला?

मैनपुर नगर के पुराना वीडियो हॉल के सामने स्थित एयरटेल टावर पर एक युवक चढ़ गया और बार-बार अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

CG VIRAL NEWS पुलिस ने किया रेस्क्यू

जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को मिली, मैनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश और मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा गया। युवक की पहचान रोहन कश्यप के रूप में हुई है।

CG VIRAL NEWS लोगों के लिए बना मनोरंजन का केंद्र

होली के दिन इस ‘शोले स्टाइल’ ड्रामे ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में जुटे रहे, तो कुछ इस पर हंसी-मजाक करते नजर आए।

फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया और उसे यह ‘फिल्मी स्टंट’ करने की जरूरत क्यों पड़ी।

 

 

Share This: