LASHKAR’s MOST WANTED TERRORIST MURDER : पाकिस्तान में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल सिंधी की हत्या, हाफिज सईद गंभीर रूप से घायल

Date:

LASHKAR’s MOST WANTED TERRORIST MURDER: Lashkar’s most wanted terrorist Abu Qatal Sindhi killed in Pakistan, Hafiz Saeed seriously injured


नई दिल्ली।
LASHKAR’s MOST WANTED TERRORIST MURDER पाकिस्तान के एक प्रमुख आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल सिंधी की कल रात 8 बजे अज्ञात बंदूकधारी ने हत्या कर दी। वह हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था और कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। हमले में अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, हाफिज सईद भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। अबु कताल सिंधी की मौत से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के बीच हड़कंप मच गया है।

LASHKAR’s MOST WANTED TERRORIST MURDER रियासी आतंकी हमले का मास्टरमाइंड –

अबु कताल सिंधी ने जम्मू-कश्मीर में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। वह विशेष रूप से रियासी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। उसकी मौत से कश्मीर में आतंकवाद के मामलों को लेकर नए सवाल उठ रहे हैं।

LASHKAR’s MOST WANTED TERRORIST MURDER हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई –

अबु कताल सिंधी की हत्या के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और कश्मीर में भी सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related