Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS DCC MEETING BREAKING : कांग्रेस का संगठनात्मक बदलाव पर फोकस, 16 साल बाद 700 डीसीसी अध्यक्षों की बैठक

CONGRESS DCC MEETING BREAKING : Congress focuses on organizational change, meeting of 700 DCC presidents after 16 years

नई दिल्ली, 19 मार्च। CONGRESS DCC MEETING BREAKING लगातार चुनावी हार से जूझ रही कांग्रेस अब संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने देशभर के 700 जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) अध्यक्षों की तीन दिवसीय बैठक आयोजित करने का फैसला किया है। यह बैठक 27-28 मार्च और 3 अप्रैल को नई दिल्ली में तीन बैचों में होगी।

CONGRESS DCC MEETING BREAKING इस फैसले को कांग्रेस के संगठनात्मक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। AICC महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहे। इस दौरान, संगठन को मजबूत करने की एक नई रूपरेखा पर चर्चा हुई, जिसे प्रियंका गांधी सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं के अनौपचारिक समूह ने तैयार किया है।

गुजरात में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट

CONGRESS DCC MEETING BREAKING सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस इस पहल का पायलट प्रोजेक्ट गुजरात में लागू करने जा रही है, जहां 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। बैठक में DCC अध्यक्षों को संगठन में अधिक अधिकार देने और उम्मीदवार चयन में उनकी भूमिका बढ़ाने पर चर्चा होगी।

16 साल बाद हो रही है बैठक

CONGRESS DCC MEETING BREAKING गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से DCC अध्यक्षों की यह बैठक 16 साल बाद आयोजित की जा रही है, जिससे पार्टी के भीतर बड़े बदलावों के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस का लक्ष्य संगठन को जमीनी स्तर पर फिर से मजबूत करना और चुनावी तैयारियों को धार देना है।

 

 

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: