Trending Nowशहर एवं राज्य

CG MINERAL AUCTION GROWTH : छत्तीसगढ़ में खनिज ई-नीलामी से पारदर्शिता और राजस्व में बढ़ोतरी, जल्द स्थापित होगा अन्वेषण ट्रस्ट

CG MINERAL AUCTION GROWTH : Mineral e-auction in Chhattisgarh will increase transparency and revenue, exploration trust will be established soon

रायपुर, 19 मार्च 2025। CG MINERAL AUCTION GROWTH मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने खनिज संसाधनों की ई-नीलामी प्रक्रिया को तेज कर पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। अब तक प्रदेश में 44 खनिज ब्लॉकों की ई-नीलामी पूरी हो चुकी है।

बैलाडीला और कांकेर में नए लौह अयस्क ब्लॉक की नीलामी

CG MINERAL AUCTION GROWTH देश के सबसे बड़े लौह अयस्क भंडारों में से एक बैलाडीला क्षेत्र में तीन नए ब्लॉकों की ई-नीलामी प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे मार्च के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, कांकेर जिले के हाहालद्दी लौह अयस्क ब्लॉक की नीलामी भी जल्द पूरी होने वाली है।

देश में पहली बार लीथियम ब्लॉक की सफल नीलामी

CG MINERAL AUCTION GROWTH छत्तीसगढ़ में लीथियम खनिज की खोज को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। देश में पहली बार केंद्र सरकार द्वारा कटघोरा (कोरबा) के लीथियम ब्लॉक की नीलामी की गई, जिसमें मेसर्स साउथ मायकी माइनिंग कंपनी को 76% प्रीमियम पर यह ब्लॉक आवंटित किया गया। इसके अलावा सुकमा और कोरबा जिलों में भी लीथियम के नए भंडारों की खोज जारी है।

खनिज नीलामी से बढ़ा राज्य का राजस्व

CG MINERAL AUCTION GROWTH छत्तीसगढ़ में खनिज क्षेत्र से मिलने वाला राजस्व राज्य गठन के समय की तुलना में 30 गुना बढ़ चुका है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जबकि 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक ही 11,581 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हो चुका है।

खनिज अन्वेषण ट्रस्ट की जल्द होगी स्थापना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ खनिज अन्वेषण ट्रस्ट स्थापित करने जा रही है। यह ट्रस्ट राष्ट्रीय क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत सामरिक महत्व के खनिजों की खोज में सहयोग करेगा।

वैज्ञानिक खनन और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस

CG MINERAL AUCTION GROWTH राज्य सरकार ने सेटेलाइट इमेजरी और माइनिंग सर्विलियेंस सिस्टम के जरिए अवैध खनन की निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही, सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से खनन को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टार रेटिंग’ प्रणाली लागू की गई है, जिससे बेहतर प्रदर्शन करने वाले पट्टेधारियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

खनिज परियोजनाओं का विस्तार

वर्ष 2024-25 में 56 नई खनिज खोज परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें से 31 परियोजनाओं में क्रिटिकल एवं डीप सीटेड मिनरल्स की खोज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रारंभिक सर्वेक्षणों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में चूना पत्थर के 283 मिलियन टन, लौह अयस्क के 67 मिलियन टन और बॉक्साइट के तीन लाख टन भंडार का अनुमान लगाया गया है।

छत्तीसगढ़ बना खनिज संसाधनों का हब

CG MINERAL AUCTION GROWTH छत्तीसगढ़ अपने कोयला, लौह अयस्क, चूना पत्थर, बाक्साइट, सोना, निकल, क्रोमियम और प्लेटिनम समूह के तत्वों जैसे 28 खनिजों के भंडार के कारण देश के प्रमुख खनन राज्यों में से एक बन गया है। सरकार की नई योजनाओं और ई-नीलामी प्रणाली से इस क्षेत्र में निवेश और राजस्व दोनों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: