Trending Nowशहर एवं राज्य

CG READY TO EAT DISTRIBUTION : विधानसभा में गूंजा रेडी टू ईट वितरण का मुद्दा, जांच के दिए गए निर्देश

CG READY TO EAT DISTRIBUTION : The issue of ready to eat distribution was raised in the assembly, instructions were given for investigation

रायपुर, 20 मार्च 2025। CG READY TO EAT DISTRIBUTION  छत्तीसगढ़ विधानसभा में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितताओं का मामला गरमा गया। विधायक बालेश्वर साहू ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जांजगीर-चांपा जिले में लंबे समय से रेडी टू ईट का वितरण बाधित होने का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गड़बड़ी से इनकार किया, लेकिन सभापति डॉ. रमन सिंह ने जांच के निर्देश देने की बात कही।

मंत्री और विधायक में तीखी बहस

CG READY TO EAT DISTRIBUTION विधायक बालेश्वर साहू ने सदन में दावा किया कि 15 से 30 तारीख तक रेडी टू ईट का भंडारण नहीं किया गया, जिससे आंगनबाड़ियों में बच्चों और महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीज निगम से खाद्य आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे गरीबों को परेशानी हो रही है।

इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि रेडी टू ईट का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है और कहीं भी आपूर्ति में कोई रुकावट नहीं है। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह गलत करार दिया।

सभापति ने दिए जांच के आदेश

CG READY TO EAT DISTRIBUTION  मामले पर चर्चा के दौरान जब विधायक ने समाचार रिपोर्टों का हवाला दिया, तो सभापति डॉ. रमन सिंह ने निर्देश दिए कि हर मंगलवार को वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, यदि गड़बड़ियां पाई जाती हैं, तो अधिकारियों से जांच कराई जाए और उचित कार्रवाई की जाए।

क्या है रेडी टू ईट योजना?

CG READY TO EAT DISTRIBUTION  रेडी टू ईट योजना के तहत आंगनबाड़ियों में छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कुपोषित लोगों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है। इसमें देरी या अनियमितता का सीधा असर गरीब तबके पर पड़ता है।

अब क्या होगा?

CG READY TO EAT DISTRIBUTION  सरकार ने आपूर्ति नियमित होने का दावा किया है, लेकिन विपक्ष की मांग है कि योजना की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए स्वतंत्र जांच हो। अब देखना होगा कि अधिकारियों की रिपोर्ट में क्या निकलकर आता है और क्या सरकार इसमें कोई सख्त कदम उठाती है या नहीं।

 

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: