CG HOLI LIQUOR SALES RECORD : होली पर छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, रायपुर नहीं ये शहर टॉप पर ….

CG HOLI LIQUOR SALES RECORD : Liquor sales broke records in Chhattisgarh on Holi, not Raipur but this city is on top….
रायपुर, 15 मार्च 2025। CG HOLI LIQUOR SALES RECORD होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ में शराब की खपत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, तीन दिनों में कुल 43 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।
सबसे ज्यादा बिक्री होलिका दहन के दिन दर्ज की गई, जब 20 करोड़ रुपए की शराब बेची गई।
होली (14 मार्च) पर सरकार द्वारा ड्राई डे घोषित होने के बावजूद, लोगों ने पहले से स्टॉक कर लिया था, जिससे पूर्व के दिनों में बिक्री बढ़ गई।
CG HOLI LIQUOR SALES RECORD कोरबा में हुई सबसे ज्यादा बिक्री –
रायपुर में पिछले साल के मुकाबले बिक्री में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
2024 में 19.32 करोड़ की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा 18.08 करोड़ रहा।
कोरबा जिले ने नया रिकॉर्ड बनाया, जहां एक दिन में 4 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई।
इसमें 2.70 करोड़ की विदेशी और 1.30 करोड़ की देशी शराब शामिल रही।
CG HOLI LIQUOR SALES RECORD शराब बिक्री से बढ़ा राज्य का राजस्व –
हर साल होली पर शराब की खपत बढ़ रही है, जिससे छत्तीसगढ़ सरकार को भारी राजस्व लाभ मिलता है। 2024 में राज्यभर में 50 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी, जबकि इस साल यह आंकड़ा 43 करोड़ रहा।
CG HOLI LIQUOR SALES RECORD बढ़ती खपत पर उठे सवाल –
हालांकि, शराब की बढ़ती बिक्री ने सामाजिक प्रभावों पर भी बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अति-मदिरापान से अपराध दर और स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। ऐसे में, राज्य सरकार के लिए जिम्मेदारीपूर्ण खपत को बढ़ावा देना एक चुनौती बनी हुई है।