CBI BENAMI PROPERTY INVESTIGATION : बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू, कई बड़े अधिकारियों पर शिकंजा

CBI BENAMI PROPERTY INVESTIGATION : Investigation of benami properties begins, several top officials under scrutiny
रायपुर। CBI BENAMI PROPERTY INVESTIGATION सीबीआई (CBI) ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों समेत उनके परिजनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम सबूत सामने आए हैं, जिससे यह खुलासा हुआ है कि मुंबई और पुणे में इनके परिजनों के नाम पर फाइव-स्टार होटल और रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है।
CBI BENAMI PROPERTY INVESTIGATION सूत्रों के अनुसार, बीते पांच वर्षों में संदिग्ध लेन-देन के जरिए कई करीबियों और रिश्तेदारों के नाम पर चल-अचल संपत्ति, कृषि भूमि और अन्य व्यावसायिक निवेश किए गए हैं। जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी प्रमाण भी मिले हैं।
CBI BENAMI PROPERTY INVESTIGATION सीबीआई ने कहा है कि यह जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। एजेंसियों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।