BIJAPUR NAXAL IED BLAST : बीजापुर में नक्सलियों की बिछाई IED की चपेट में आई महिला, गंभीर हालत में जगदलपुर रेफर

BIJAPUR NAXAL IED BLAST : A woman came under the grip of IED planted by Naxalites in Bijapur, referred to Jagdalpur in critical condition
बीजापुर, 29 मार्च 2025। BIJAPUR NAXAL IED BLAST छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई प्रेशर आईईडी (IED) की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शनिवार तड़के ग्राम बोड़गा के ताड़ोपोट घाट पर हुई, जब महिला इंद्रावती नदी में बर्तन धोकर वापस लौट रही थी।
गंभीर रूप से घायल महिला का चल रहा इलाज
BIJAPUR NAXAL IED BLAST आईईडी विस्फोट में घायल महिला को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
पहले भी बोड़गा में हुआ था दर्दनाक हादसा
BIJAPUR NAXAL IED BLAST गौरतलब है कि बोड़गा गांव पहले भी नक्सली हिंसा का शिकार हो चुका है। मई 2024 में इसी गांव में दो मासूम बच्चे नक्सलियों द्वारा लगाए गए यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) सेल की चपेट में आ गए थे। खेलते समय उन्होंने विस्फोटक को खिलौना समझकर उठा लिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
नक्सलियों की कायराना हरकतें जारी
BIJAPUR NAXAL IED BLAST बीजापुर समेत बस्तर संभाग में नक्सली अपनी कायराना हरकतों से आम नागरिकों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए विस्फोटकों की चपेट में मासूम और निर्दोष लोग आ रहे हैं