Trending Nowशहर एवं राज्य

CG JOB FRAUD SCAM : नौकरी के नाम पर ठगी, GOOD WAY TEAM के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

CG JOB FRAUD SCAM : Fraud in the name of job, GOOD WAY TEAM’s fraud exposed, 4 arrested

बलौदाबाजार, 15 मार्च 2025। CG JOB FRAUD SCAM नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह GOOD WAY TEAM नाम से संस्था चला रहा था, जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से हजारों रुपये ठगे जा रहे थे।

CG JOB FRAUD SCAM कैसे हुआ खुलासा?

मुंगेली की रहने वाली पूर्णिमा साहू ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। उसे अपनी सहेली से भाटापारा में GOOD WAY TEAM नाम की संस्था के बारे में पता चला था, जहां नौकरी दी जा रही थी। जब उसने संस्था से संपर्क किया, तो वहां के मैनेजर राहुल नवरंग ने रजिस्ट्रेशन और ट्रेनिंग फीस के नाम पर 3,000 रुपये लिए।

ट्रेनिंग के दौरान संस्था ने किसी भी बाहरी व्यक्ति से बातचीत करने से मना कर दिया। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद राहुल नवरंग ने पूर्णिमा और अन्य लोगों को इंटरव्यू में सिलेक्ट होने की बात कही और कंपनी में काम करने के लिए ड्रेस, आईडी और इंश्योरेंस के नाम पर 28,000 रुपये जमा करने के लिए कहा। सभी ने यह रकम जमा कर दी और काम शुरू कर दिया।

CG JOB FRAUD SCAM धोखाधड़ी का ऐसे हुआ खुलासा

एक सप्ताह तक काम करने के बाद कंपनी ने बताया कि अब उन्हें नौकरी के बजाय कपड़े और कॉस्मेटिक सामान बेचना होगा और नए लोगों को कंपनी से जोड़ना होगा, तभी उन्हें पेमेंट मिलेगा। इस बात से ठगी का एहसास हुआ और जब अन्य पीड़ितों ने जांच की, तो पता चला कि GOOD WAY TEAM एक फर्जी कंपनी है, जो युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर 31,000 रुपये तक ठग रही थी।

CG JOB FRAUD SCAM 80 लोगों को बनाया शिकार

पुलिस जांच में पता चला कि संस्था में 80 से ज्यादा लोग जुड़े थे और चार अलग-अलग स्कीम के तहत उनसे पैसे वसूले गए थे :

₹5,100 पर 14% कमीशन
₹9,000 पर 19% कमीशन
₹28,000 पर 24% कमीशन
₹46,000 पर 29% कमीशन

संस्था नए अभ्यर्थियों को पहले इन स्कीम्स के बारे में नहीं बताती थी। पैसे जमा करने के बाद ही उनसे कहा जाता था कि वे दो और लोगों को जोड़ें, तब जाकर उन्हें कमीशन मिलेगा। इस तरह यह पूरा नेटवर्क मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) ठगी के तहत काम कर रहा था।

CG JOB FRAUD SCAM पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

शिकायत दर्ज होते ही थाना भाटापारा शहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और संस्था के मैनेजर राहुल नवरंग समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने ठगी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

 

 

Share This: