Trending Nowशहर एवं राज्य

देखिए वीडियो : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को कांग्रेसियों ने दिखाया काला झंडा, जमकर नारेबाजी…

महासमुंद. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को महासमुंद में कांग्रेसियों ने काला झंडा दिखाया. देशभर में लगातार कई दिनों से बढ़ रही महंगाई पर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसके तहत देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेसी धरना-प्रदर्शन दे रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी को भी विरोध का सामना करना पड़ा. मंत्री हरदीप सिंह पुरी महासमुंद पहुंचे. महासमुंद प्रवास के दौरान पटेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. बता दें कि कांग्रेसियों ने महासमुंद के कांग्रेस भवन चौक पर महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दामों के विरोध में काला झंडा दिखाया. साथ ही हरदीप पुरी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Share This: