VOTING LIVE : छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 01 बजे तक 49.04 प्रतिशत मतदान, जानिए लोकसभा वार आकड़े

VOTING LIVE: 49.04 percent voting till 01 pm on 7 Lok Sabha seats of Chhattisgarh, know Lok Sabha wise figures.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर 01 बजे तक 49.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है।
बता दे कि अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।