VIRAT RECORD : India beat New Zealand, Virat made a record
गुजरात. भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की। मैच में सबसे बड़ी चर्चा बने विराट कोहली, जो अपने 85वें अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि विराट की पारी ने इतिहास रच दिया! उन्होंने 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए और यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। यह रिकॉर्ड उन्होंने अपनी 624वीं पारी में बनाया, जो सचिन तेंदुलकर से 20 पारियां कम है।
भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन शुभमन गिल ने 56 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाकर टीम को संभाला। निचले क्रम ने भी धैर्य दिखाया और टीम को 301 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की पारी में डैरिल मिचेल ने 84 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की वापसी निर्णायक साबित हुई।
विराट की 93 रनों की पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को दबाव से बाहर निकाला, बल्कि रिकॉर्ड भी बना दिया। भारत ने पहले मैच की जीत के साथ आत्मविश्वास भरी शुरुआत की है, और अगले मुकाबलों में टक्कर और बढ़ने की संभावना है।

