VIRAL TWEET : ऋषि सुनक ताजपोशी पर आनंद्र महिंद्रा ने किया शानदार ट्वीट, सोशल मीडिया पर वायरल

Date:

Anand Mahindra’s brilliant tweet on Rishi Sunak’s coronation, viral on social media

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर दुनियाभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। महिंद्रा ने अपने ट्वीट में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के एक बयान का जिक्र किया है। चर्चिल ने यह बयान 1947 में तब दिया था जब भारत को आजादी मिलने वाली थी। तब उन्होंने भारत की आजादी का मजाक उड़ाते हुए सभी भारतीय नेताओं को स्तरहीन और शक्तिहीन बताया था। लेकिन समय का चक्र देखिए कि उसी ब्रिटेन में आज एक भारतवंशी प्रधानमंत्री बनने जा रहा है।

महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘1947 में भारत की आजादी के अवसर पर विंस्टन चर्चिल ने कहा था सभी भारतीय नेता स्तरहीन और नैतिक रूप से कमजोर होंगे। आज हमारी आजादी के 75वें साल में हम भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में देखने के लिए तैयार हैं। जिंदगी बहुत खूबसूरत है।’ महिंद्रा का यह ट्वीट वायरल हो गया है। अब तक 2000 से अधिक यूजर्स ने इस पर रिप्लाई किया है, 13,700 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है और इसे 84 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। ट्विटर पर महिंद्रा के करीब एक करोड़ फॉलोअर्स हैं। जब भारत आजाद हुआ तो उस समय क्लीमेंट एटली ब्रिटेन के पीएम थे।

भारत से नाता –

ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना है। किंग चार्ल्‍स की मंजूरी मिलते ही सुनक औपचारिक रूप से अगले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। सुनक पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं। उनके दादा-दादी का ताल्लुक पंजाब से था। 1960 के दशक में वे पूर्वी अफ्रीका से पलायन कर ब्रिटेन आए थे। सुनक ने ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है। कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के दौरान सुनक की मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई थी। अगस्त 2009 में अक्षता और ऋषि की शादी हुई थी और इस दंपति को दो बेटियां हैं। अक्षता देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...