Dantewada में ग्रामीण की गला रेतकर हत्या, नक्सलियों की करतूत या आपसी रंजिश का मामला, पुलिस जांच में जुटी
दंतेवाड़ा। जिले के थाना से 15 किमी दूर फूलपाड़ गांव के मिडियम पारा में शुक्रवार-शनिवार की देर रात हर्रा उर्फ झिमरी (50) की हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण रात में घर के बाहर सो रहा था। तभी कुछ लोग वहां पर पहुंच गए। उन्होंने पहले हर्रा की पिटाई की फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इधर, शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन जब पहुंचे तब तक हत्यारे वारदात को अंजाम देकर भाग गए थे। यह नक्सलियों की करतूत है या फिर आपसी रंजिश पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। ग्रामीण खेती किसानी का काम किया करता था। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
टिकनपाल स्कूल में पदस्थ प्रधान अध्यापक की हुई थी हत्या
दो दिन पहले प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक अंबाती राजू की हत्या की गई थी। किरंदुल थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव टिकनपाल के प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक में पदस्थ थे। हेडमास्टर सुकमा जिले का रहने वाला था। स्कूल परिसर के अंदर घुसकर बुधवार-गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने अंबाती राजू की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी।