chhattisagrhTrending Now

दुर्ग रेलवे स्टेशन में वेंडर की ट्रेन से कटकर मौत, जाँच में जुटी पुलिस

रायपुर. दुर्ग रेलवे स्टेशन में एक वेंडर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक वेंडर उस वक्त पानी और कोल्ड्रिंक बेच रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि उसके पास अमूल के एक स्टॉल का वेंडिंग कार्ड मौजूद था. सूत्र बताते है कि मृतक का नाम विजय शर्मा था और वो पिछले 15 वर्षों से वेंडिंग कर रहे थे. वहां मौजूद वेंडरों ने ये आरोप लगाए है कि लाश के ऊपर से दो ट्रेनें गुजर गई उसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने शव का पंचनामा कर उसे वहां से हटाया. इसके अलावा अब वेंडर के वैध और अवैध होने को लेकर भी कई प्रकार की बातें सामने आ रही है. समरसता एक्सप्रेस से ये हादसा हुआ और लाश के ऊपर से इसके बाद आजाद हिंद एक्सप्रेस भी गुजरी.

Share This: