Trending Nowअन्य समाचार

Vastu Tips : कछुए की मूर्ति आपको बना सकती है मालामाल, बस ज़रूर रखें दिशा का ध्यान

वास्तु(vastu ) विज्ञान का संबंध भवन निर्माण से है। इसमें दिशाओं(dishayon ) का अध्ययन करके घऱ में कौनसी चीज कहां होनी चाहिए इसका विचार किया जाता है। आज के vastu tips के हम बात करेंगे कि घर में कछुआ(tortoise ) रखने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है।घर में कछुआ(tortoise ) रखने का मतलब ये नहीं है कि इसे किसी भी दिशा में रख दिया जाए क्योंकि गलत दिशा में रखने से शुभ के जगह अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़े लाभ।

मनोकामनाएं(wishes ) होती है पूरी

फेंगशुई के अनुसार कछुए का इस्तेमाल मुरादों को पूरी करने के लिए भी किया जाता है।  हालांकि इसके लिए आपको ऐसा कछुआ खरीदना होगा, जो धातु का बना हुआ हो और खुल सकता हो।  अपनी विश पूरी करने के लिए पीले पेपर पर अपनी इच्छा लिखें और उसे कछुए के अंदर रखकर बंद कर दें।

 व्यवसाय(business )  लिए शुभ

अगर नौकरी और एग्जाम में आप सफल नहीं हो रहे हों तो सक्सेस होने के लिए कछुए को अपने पास में रखें।  नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने ऑफिस में चांदी का कछुआ रख सकते हैं।

अलग-अलग धातु(metal ) से बने कछु

अगर कछुआ मिट्टी से बना हुआ हो तो इस उत्तर-पूर्व दिशा, मध्य या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना जाना चाहिए।  वहीं, धातु से बने कछुए को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं।

घर-परिवार(home -family ) के लिए अच्छा है कछुआ रखना

अगर किसी व्यक्ति को पैसे से संबंधित परेशानी है तो घर में कछुआ रखने से लाभ होगा।  ऐसी स्थिति में क्रिस्टल कछुआ रखना बेहतर माना जाता है घर में कछुआ रखने से परिवार के लोगों की आयु भी लंबी होती है और कई बीमारियों दूर हो जाती हैं।

Share This: