URFI JAVED : उर्फी जावेद ने किया सुसाइड ?, एक्ट्रेस की फांसी वाली फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

Date:

Urfi Javed committed suicide?, the hanging photo of the actress went viral, reaction on social media

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ से घर-घर पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस कचरे के बैग से लेकर, पेपर, तार और फूलों से ड्रेस बना सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हालांकि, एक्ट्रेस को उनके फैशन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर ट्रोल होना पड़ता है, लेकिन उर्फी इन सबकी परवाह किए बिना अपनी धुन में तस्वीरें-वीडियोज साझा करती रहती हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो साझा की थी जिसमें उन्होंने दिखाया था कि लोहे की जंजीर पहनने से उनके शरीर का क्या हाल हुआ है। हालांकि, उस फोटो का मिस-यूज कर यूजर्स ने उर्फी के सुसाइड की खबरें फैला दी हैं। जिसे देख आग बबूला हुई उर्फी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

हाल ही में उर्फी जावेद ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं। पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस खुद को कपड़ों के बजाए जंजीरों से ढके नजर आ रही हैं। बहरहाल अपने इस अतरंगी फैशन सेंस की वजह से वो सोशल मीडिया पर तो छा गईं। लेकिन जख्मी होकर जंजीरों को पहनने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अब उर्फी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग ही मोड़ दे दिया है। एक यूजर ने उर्फी की फांसी लगी एडिटेड पिक्चर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘RIP उर्फी, किसी के लिए कोई बड़ा लॉस नहीं।’

तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’उर्फी के हत्यारे के साथ खड़ा हूं।’ वहीं, उर्फी ने खुद इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। साथ ही आग बबूला हुई उर्फी ने कैप्शन में लिखा है,”इस दुनिया में क्या हो रहा है? मुझे जान से मारने की धमकियां मिलीं और अब ये! कमेंट में यूजर कहता है कि वो मेरे हत्यारे के साथ खड़ा है! अजीब बात है।’

एक्ट्रेस की ये इंस्टाग्राम स्टोरी इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। साथ ही लोग उर्फी की ऐसी तस्वीर देख दंग हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद को हाल ही में अपने कथित सिंगर बॉयफ्रेंड कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...