Trending Nowदेश दुनिया

यूपी चुनाव 2022: सपा में होगा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विलय, लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले शिवपाल

लखनऊ। शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय होगा। शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।

शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विलय का निर्णय लिया है। शिवपाल को सपा कितने टिकट देगी यह तय नहीं हो पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवपाल समर्थकों को 15 टिकट दिए जाएंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को जौनपुर में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता को धोखा दिया है। सरकार के दावे और विज्ञापन झूठे हैं। सूचना मिल रही है कि तीन माह में डीजल और पेट्रोल कंपनियों को 600 गुना फायदा हुआ है।

जनपद दौरे के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता परेशान है। सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर जनता का पैसा निकालकर अमीरों की जेब क्यों भरी जा रही है। सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। इस सरकार के शासन में सरकारी संपत्तियों और संस्थाओं तक को बेचा जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा को हार नजदीक दिखाई देगी, वैसे-वैसे उनके बड़े नेता दिखाई देने लगेंगे। दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है। यही कारण है कि समाजवादी विजय रथ यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा और खुशहाली आएगी। लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नहीं लगता है कि पूरी दुनिया में कहीं किसानों को कुचल दिया गया हो। कहा कि किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: