Trending Nowदेश दुनिया

UP: पत्नी और बेटे समेत मुश्किलों के बड़े भंवर में फंसे आजम खान…इस मामले में दाखिल हुई नई चार्जशीट

मुरादाबाद। फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में यूपी के पूर्व मंत्री और सपा सांसद आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम और मुश्किल में घिर गए हैं। कोर्ट के आदेश पर इन तीनों के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल हुई है। आजम के बेटे अब्दुल्ला ने 2017 में स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उनके मुकाबले चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने यह कहते हुए आपत्ति की थी कि आजम के बेटे की उम्र कम है और वह चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं। इस आपत्ति को चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया था। यहां से अब्दुल्ला ने चुनाव भी जीत लिया था, लेकिन काजिम ने उनकी उम्र के प्रमाण हासिल कर हाईकोर्ट में अर्जी दी कि चुनाव लड़ते वक्त अब्दुल्ला की उम्र 25 साल से कम थी। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अब्दुल्ला की विधायकी खत्म करने का आदेश दिया था। सुनवाई के समय अब्दुल्ला की तरफ से नया बर्थ सर्टिफिकेट कोर्ट में दिया गया था। जिसमें उनकी उम्र 25 साल से ज्यादा थी। कोर्ट ने इसे न मानते हुए 10वीं के सर्टिफिकेट पर लिखी उम्र को सही माना था।

Azam Khan

इसी दौरान बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना ने आजम, उनकी पत्नी तजीन और बेटे अब्दुल्ला पर फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में गंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद चार्जशीट कोर्ट में लगा दी, लेकिन इसमें साजिश रचने की धारा 120-बी नहीं लगाई। इस पर आकाश ने 2 अगस्त को सीओ को एप्लीकेशन दी। इसके बाद पुलिस ने फिर जांच की और 120-बी की नई चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी।

Abdullah Azam & Azam Khan

अब कोर्ट में 13 अगस्त को आजम, तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दाखिल सभी चार्जशीट पर सुनवाई होगी। साजिश की धारा बढ़ने से आजम और उनके घरवालों को जमानत मिलने में भी अब दिक्कत आ सकती है।

Share This: