Trending Nowशहर एवं राज्य

परिवर्तन यात्रा में गरजीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, कहा- देश में भ्रष्टाचार के लिए मशहूर है छत्तीसगढ़

बिलासपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में भ्रष्टाचार के नाम से मशहूर है. भूपेश बघेल को लबरा और राहुल गांधी को बबड़ा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि बबड़ा को समझना चाहिए कि देश के खजाने को 70 साल में खाली कर दिया, और यहां छत्तीसगढ़ में बटन दबाकर अपने खजाने को भरने का काम किए.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हर जगह जमीन से आवाज आ रही है, लबरा-बबड़ा की सरकार बदलेंगे. पीएससी, गोबर घोटाला किसानों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बटन तो मोदीजी दबाते हैं, इनकी सरकार तो खेती बंद करने की बात करती थी. मोदी सरकार में किसानी बजट बढ़ा है.

लेखी ने कहा कि राहुल गांधी रोड से और ट्रेन से यात्रा कर पा रहे हैं, तो वह इसलिए क्योंकि सुरक्षा का माहौल है, वह ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो केंद्र सरकार का ही एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 करोड़ बेघरों को घर दे दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार गरीब और बेघरों को आवास में राज्यांश नहीं दे रही है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ के 16 सालो बहनों और पात्र हितग्राहियो को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार राज्य में गोबर घोटाला कर रही है, जिसने पास गाय नहीं है, ऐसे लोगों को गौ पालक बताकर गोबर घोटाला कर रही है. 2 रुपए किलो में गोबर खरीदकर 10 रुपए में खाद बेच रही है, जिसमें खाद कम मिट्टी ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक रुपए चावल मिल रहा है, वो केंद्र सरकार के सहयोग से मिल रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति को मुफ्त में लगवाई.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: