अहिरन नदी में घूमने निकले २ बच्चे डूब गए, एक का शव बरामद, नदी में खाेजबीन जारी
काेरबा: मंगलवार काे विकास नगर कालाेनी के कुछ बच्चे घुमने निकले, जाे अहिरन नदी में नहाने गए। इस दाैरान जलस्तर अधिक हाेने से दाे बच्चे डूब गए। उनमें से एक का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरे की नदी में खाेजबीन की जा रही है। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इससे बच्चे अनजान थे। तट पर उतरते ही गर्व गहराई हाेने से पानी में डूबने लगा, पास माैजूद तन्मय ने उसे पकड़कर बचाना चाहा, लेकिन बहाव में वह भी गहराई में चला गया। दूसरे बच्चाें ने शाेर मचाया। दूर में नहा रहे कुछ लाेग पहुंचे, तब तक बच्चे पानी में डूब चुके थे।
कुसमुंडा थाना में विकासनगर एसईसीएल कालाेनी में निवासी प्रमोद बनवाले का 12 वर्षीय पुत्र गर्व व प्रकाश दास महंत का 11 वर्षीय पुत्र तन्मय क्षेत्र में स्थित बीकन स्कूल में पांचवी व चाैथी में अध्ययनरत थे। मंगलवार काे तीजा व बुधवार काे गणेश चतुर्थी का स्कूल में अवकाश घाेषित है। इसलिए मंगलवार काे स्कूल नहीं हाेने पर वे दाेनाें दाेपहर करीब 12.30 बजे दाे अन्य साथी के साथ साइकिल लेकर घुमने निकलेे थे। वे घुमते हुए कालाेनी के पीछे की ओर स्थित अहिरन नदी के पास पहुंचे, जहां साइकिल छाेड़कर सभी बच्चे नहाने पहुंच गए।
बच्चाें ने कालाेनी पहुंचकर गर्व व तन्मय के डूबने की जानकारी दी। इसके बाद बच्चाें के परिजन व काॅलाेनी के लाेग वहां पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन स्टाफ समेत घटनास्थल पहुंचे, जहां गाेताखाेराें की मदद से खाेजबीन करने पर 2 घंटे के भीतर गर्व के शव बरामद हाे गया, वहीं एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर अहिरन नदी में तन्मय की खाेजबीन कर रही है। कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन के मुताबिक नदी में जलस्तर बढ़े हाेने और बच्चाें काे तैरना नहीं आने से हादसा हुआ। घटना के बाद एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया।