जांजगीर-चांपा: जिले में खनिज विभाग की टीम पर हमला हो गया। बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि 29 अगस्त को खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर अपनी टीम के साथ जांच और कार्रवाई के लिए निकले थे। बलौदा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं। माइनिंग विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आरोपियों के ट्रैक्टर को अवैध खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा था। घटना रसौटा गांव की है।
इस बीच जब उड़नदस्ता टीम ने आरोपी को रोका, तो उसने अपनी ट्रैक्टर घर की बाड़ी में ले जाकर खड़ी कर दिया। इसके बाद आरोपी प्रफुल्ल अनंत और उसके भाई प्रज्वलित अनंत ने खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, खनिज सर्वेयर प्रेमदास जाडे और अन्य पर हमला कर दिया। उनके साथ धक्कामुक्की, गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों भाइयों ने डंडे से हमला किया, जिससे टीम के सदस्यों को चोट आई है। खनिज विभाग की रिपार्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 506, 186, 353, 332, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।