गणेश पंडाल में सीसीटीवी जरुरी: पुलिस अधिकारियों के नंबर वाला बोर्ड अनिवार्य, थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में ली बैठक
भिलाई: आज से गणेश चतुर्थी के दिन सभी पंडालों में गणेश प्रतिमा विराजेंगी। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के गणेश समिति के लोगों की बैठक बुलाई है। शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि गणेश पर्व के मौके पर चोरी और पॉकेट मारी के मामले बढ़ जाते हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया है कि वो पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस अधिकारियों के नंबर वाला बोर्ड जरूर लगवाएं। दूर-दूर से लोग गणेश प्रतिमा और पंडाल की भव्यता को देखने आएंगे। इस सबके बीच पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसे देखते हुए सभी बड़े एवं मध्यम गणेश समिति के लोगों की थाना प्रभारियों व संबंधित सीएसपी, एसडीओपी, एसडीएम, नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई थी। बैठक में समिति के समस्त सदस्यों व वॉलेंटियर्स का थाना स्तर पर वैरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि समिति में ऐसे लोग न रखे जाएं जिनका आपराधिक रिकार्ड हो। पंडाल व उसके आस पास सुरक्षा की जवाबदारी समिति की होगी। इसके लिए समिति व वॉलेंटियर्स को बैच लगाना और संस्था द्वारा जारी अधिकृत आईडी पहनना अनिवार्य होगा।