देश दुनियाTrending Now

भारत-चीन और रूस की दोस्ती से ‘घबराए’ ट्रंप! इंडिया पर लगाए टैरिफ को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर से भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है क्योंकि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार बरसों से एकतरफा चल रहा है।

ट्रंप के मुताबिक, साल 2024 में भारत ने अमेरिका से करीब 41.5 अरब डॉलर का सामान खरीदा था, लेकिन इसके मुकाबले 80 अरब डॉलर से ज्यादा का माल अमेरिका को बेचा।

‘बदलना होगा रिश्ता’
ट्रंप के अनुसार, व्यापार में घाटा हमेशा अमेरिका को उठाना पड़ा। उन्होंने ने कहा कि भारत लंबे समय से अमेरिकी बाजार का फायदा उठाता आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब रिश्ता बदलना होगा।

Share This: