Trending Nowदेश दुनिया

TREMORS OF EARTHQUAKE : भूकंप के झटकों से हिला जम्मू कश्मीर, यहां पर है केंद्र और 5.3 की तीव्रता

Jammu and Kashmir shaken by the tremors of the earthquake, the center is here and the magnitude of 5.3

डेस्क। जम्मू कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में बताया जा रहा है.

जम्मू कश्मीर में सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया. जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि, अभी किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 170 किमी गहराई में बताया जा रहा है.

अप्रैल में भी आया था भूकंप –

इससे पहले 18 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त रिक्टर पैमाने पर  भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.4 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि भूकंप के झटके सोमवार 12 बजकर 9 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किये गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान –

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. भूकंप आने पर अगर हम घबराने की वजह कुछ खास बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से सुरक्षित बच सकते हैं.

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
2- खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.
3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है.
5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें.
6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

 

Share This: