TRAIN ACCIDENT BREAKING : हमसफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार, पटरी से उतरी बोगियां

TRAIN ACCIDENT BREAKING : Humsafar Express Accident victim, bogies derailed
बिहार। बिहार के पश्चिमी चंपारण में हमसफर एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर बिहार के कटिहार जा रही थी.
ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई जिसके बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. यह ट्रेन दुर्घटना पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में हुई है. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आवाजाही ठप्प हो गई है.
वहीं ट्रेन हादसा होने के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है. हरिनगर – 7979789404, नरकटियागंज – 7206936798, समस्तीपुर -9771428963. इन नंबरों पर फोन कर कोई भी अपने परिजनों की जानकारी ले सकते हैं.