Trending Nowअन्य समाचारदेश दुनिया

Aaj Ka Panchang: 27 दिसंबर 2023 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

Aaj Ka Panchang: आज यानी 27 दिसंबर 2023 बुधवार का दिन है. पंचांग के अनुसार आज कृष्ण पक्ष कीप्रतिपदा तिथि है. आज के दिन मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है . ऐसे में आज का पंचांग पढ़ें और जानें शुभ मुहूर्त का समय

27 दिसंबर 2023 का पंचांगः

27 दिसंबर 2023 का पंचांगः वारः बुधवार विक्रम संवतः 2080 शक संवतः1945 माह/पक्ष: पौष मास – कृष्ण पक्ष तिथि : प्रतिपदा रहेगी . चंद्र राशिः मिथुन राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्रः आद्रा नक्षत्र रात्रि 11:28 मिनट तक तत्पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. योगः ब्रम्ह योग रात्रि 02:46 मिनट तक तत्पश्चात एंद्र योग रहेगा . अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:45 से 12:15 तक . दुष्टमूहर्त : प्रतिपदा में कोई भी शुभ कार्य न करें . सूर्योदयः प्रातः 7: 12 सूर्यास्तः सायं 5:29 राहूकालः दोपहर 12:21 बजे से 1:38 तक . तीज त्योहारः कोई नहीं . भद्राः नहीं है . पंचकः नहीं है.

आज का दिशाशूल

आज बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा सफेद तिल खा कर आरंभ कर सकते है.

आज के चौघड़िया मूहर्त

दिन के चौघड़ियालाभ चौघड़िया – प्रातः 7:12 से 8:29 तक अमृत चौघड़िया – प्रातः 8:29 से 9:46 तक शुभ चौघड़िया – प्रातः 11:03 से दोपहर 12:21 तकचर चौघड़िया – दोपहर 2:55 से सायं 4:12 तक लाभ चौघड़िया – सायं 4:12 से 5:30 तक

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

शुभ चौघड़िया – रात्रि 7:12 से 8:55 तक अमृत चौघड़िया – 8:55 से 10:38 तक चर चौघड़िया – रात्रि 10:38 से 12:21 तक लाभ चौघड़िया – रात्रि 3:46 से प्रातः 5:29 तक चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: