नई दिल्ली । देश के कई राज्यों को शीतलहर ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। शीतलहर के कारण कोहरे ने भी दृश्यता खत्म कर दी है और आलम यह रहा कि भारतीय रेलवे को आज फिर 304 ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही 5 ट्रेनों का समय बदलना पड़ा ।
इसके साथ ही दिल्ली पहुंचने वाली 17 ट्रेनें लेट भी चल रही हैं। खराब मौसम और ट्रैक की मरम्मत और निर्माण कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने आज 304 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। इनमें 267 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। 37 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। वहीं 5 ट्रेनों को बुधवार रिशैड्यूल भी किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी किया है।
वहीं दिल्ली पहुंचने वाली 17 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन प्रमुख ट्रेनों में विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, मैसूर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शान ई भोपाल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही हैं। प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है। वहीं दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें ढाई घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। इसके साथ ही जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस और भुसावल-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चल रही है।