chhattisagrhTrending Now

Three-tier Panchayat elections: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा का जलवा, CM साय के समधी टीकाराम कंवर जिला पंचायत चुनाव में मारी बाजी

Three-tier Panchayat elections: धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा का जलवा है. धमतरी जिले की 6 में से 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भी धमतरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गए हैं.

Three-tier Panchayat elections: उन्हें भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया गया था. इस क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें टीकाराम कंवर ने उत्तम कुमार मरकाम को हराया. इसके अलावा धमतरी जनपद पंचायत की 25 में से 18 और मगरलोड जनपद पंचायत की 23 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. भाजपा धमतरी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के भरोसे का नतीजा बताया.

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: