Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXALI SURRENDER : 15 लाख इनामी तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों की कार्रवाई से दहशत में आए नक्सली

CG NAXALI SURRENDER : Three Naxalites with a bounty of 15 lakhs surrendered, Naxalites were terrified by the action of security forces

गरियाबंद। CG NAXALI SURRENDER  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले गरियाबंद में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सोमवार को तीन इनामी नक्सलियों ने हथियारों समेत आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु, महिला नक्सली मंजुला उर्फ लखमी और सुनीता उर्फ जूमकी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के दौरान एडीजी विवेकानंद सिन्हा, आईजी अमरेश मिश्रा और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

CG NAXALI SURRENDER 15 लाख रुपये का इनाम –

आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सलियों पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण का फैसला लिया।

CG NAXALI SURRENDER भालू डिगी मुठभेड़ का असर –

नुआपड़ा डिविजन कमेटी में डिप्टी कमांडर दिलीप ने बताया कि 20 जनवरी को भालू डिगी मुठभेड़ में सवा 3 करोड़ के 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से नक्सली संगठन में दहशत का माहौल है। इस घटना में सीसी मेंबर चलपती और डिविजन कमांडर सत्यम गावड़े जैसे बड़े नेता भी मारे गए थे।

CG NAXALI SURRENDER सुरक्षा बलों की रणनीति से टूटी नक्सलियों की कमर –

आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि सर्चिंग ऑपरेशन की वजह से लगातार डेरा बदलना पड़ता था। खाने-पीने की भी परेशानी थी। मुठभेड़ के दौरान दिलीप को गोली लगी थी, जिसका पुलिस ने इलाज कराया।

मुख्यधारा में लौटने की तैयारी –

अब आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली विकासशील छत्तीसगढ़ की मुख्यधारा से जुड़कर एक नया जीवन शुरू करना चाहते हैं।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: