Trending Nowशहर एवं राज्य

शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, 14 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 9200 जुर्माना

धमतरी. धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी,यातायात एवं थाना/चौकी प्रभारी को यातायात के बढ़ते दबाव के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य मार्गो में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईवे पेट्रोलिंग एवं उसमें संलग्न कर्मचारियों को सतत पेट्रोलिंग करते हुए निगरानी रखने निर्देशित किया गया है. तीनों हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को अपने निर्धारित रूट में सतत पेट्रोलिंग करते रहने के निर्देश दिए गए हैं ,कहीं दुर्घटना होने पर उन्हें तत्काल उपचार हेतु पहुँचाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में में हुए सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की समीक्षा किया गया जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या ज्यादा पाए गए …जिसको गंभीरता से लेते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया,शराब पीकर वाहन चलाने वालों वाहन चालकों की चेकिंग करते हुए वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर लगातार वैधानिक कार्यवाही किया जाये…

थाना धमतरी से 01,थाना रूद्री से 02 थाना कुरूद से 01 थाना भखारा से 01 बिरेझर चौकी 03 थाना मेचका से 02 यातायात से 04 शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने वाले लोगों के ऊपर की वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पी.डब्ल्यू.डी.एनएचआरसी. परिवहन विभाग,नगर निगम की संयुक्त मिटिंग कर ब्लैक स्पाट दुर्घटना जन्य क्षेत्रों के को चिन्हांकित कर उसमें सुधार की कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है एवं दुर्घटना रोकने के लिए सतत प्रयास की जा रही है…..साथ ही समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाई जा रही है…

Share This: