करोड़ों की ज्वेलरी और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ…..निर्माणाधीन मकान का सहारा लेकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम

Date:

धमतरी। (Dhamtari) शहर के बीचोबीच सदर बाजार में कोतवाली थाना के लगभग 200 मीटर दूर प्रवीण ज्वेलर्स और संकलेचा ज्वेलर्स में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने करोड़ों के ज्वेलर्स सहित नगदी पर हाथ साफ किया है। सुबह से ही चोरी की चर्चाएं शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि (Dhamtari) चोर निर्माणाधीन मकान का सहारा लेके चोरी को अंजाम दिया गया। जहां चोर पीछे गली से निर्माणाधीन मकान में आया और बल्ली टिका के पहले संकलेचा ज्वेलर्स में छत से आया और पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा। नगद और ज्वेलरी ले उड़े। जिसके बाद बाजू में प्रवीण ज्वेलर्स में छत से नीचे आकर चोरों ने दुकान का जेवलर्स ले गए। जब सुबह-सुबह घर मालिक उठे और दुकान के कमरे को देखा तो उनके होश उड़ गए।तत्काल घर मालिकों ने पुलिस को सूचना दी की। (Dhamtari) जिसके बाद कोतवाली पुलिस,साइबर सेल ,डॉग स्काट पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए है, मिली जानकारी के अनुसार घर और जेवलर्स दुकान से करोड़ो की चोरी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related